कटरा (जम्मू-कश्मीर), जनवरी 7 -- जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज (SMVDIME) के MBBS कोर्स की मान्यता रद्द होने की खबर सुर्खियों में छाई हुई है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड (MARB) ने श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस को दिया गया अनुमति पत्र न्यूनतम मानकों का पालन नहीं करने पर वापस ले लिया है। इस फैसले से वहां नामांकन पाए छात्रों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि ये फैसला राजनीति से प्रभावित है। छात्रों का कहना है कि उनके साथ ऐसा कैसे हो सकता है?" मंगलवार को NMC ने मान्यता रद्द की और इसके अगले दिन यानी बुधवार (7 जनवरी) को कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से कहा कि वे फिलहाल अपने घर लौट जाएं। इससे पूरे कैंपस में निराशा और गुस्से का माहौल है। छात्र इस बात पर रोष जता रहे ह...