नई दिल्ली, जनवरी 26 -- अपने भाषणों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह ने फिर एकबार भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और एआईएमआईएम अकबरुद्दीन ओवैसी के '15 मिनट' वाले विवादित बयान के अंदाज में उन्हें जवाब दिया है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, '15 मिनट नागा साधुओं को दे दो, सबसे पहले यूपी के मुल्ले साफ हो जाएंगे।' आपको बता दें कि उन्होंने खुद अपने इस भाषण का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। टी राजा सिंह कहते हैं, ''... तुम लोग क्या कहते हो? '15 मिनट दे दो। पुलिस को हटा दो। 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे।' ऐसा बोलने वालों, आज उत्तर प्रदेश में महाकुंभ चल रहा है। करोड़ों हिंदू पवित्र नदी में जाकर स्नान कर रहे हैं। साधु-शंत जा रहे हैं स्नान करने के लिए। उन्हीं...