नई दिल्ली, जून 25 -- राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरे त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर अचानक एक बाघ आ धमका। तकरीबन 15 मिनट तक जंगल का यह खूंखार शिकारी मंदिर मार्ग पर बेरोकटोक घूमता रहा। सड़क पर खड़ी चौपहिया गाड़ियों में बैठे लोग सहम कर सांसें रोके बैठे रहे, तो कई श्रद्धालु डर के मारे वहीं जमीन पर बैठ गए। गौरतलब है कि रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को जंगल से होकर गुजरना होता है। आमतौर पर इस मार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाते हैं, लेकिन बुधवार को जो हुआ उसने न सिर्फ लोगों की धड़कनें तेज कर दीं, बल्कि वन विभाग की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाघ बिल्कुल बेखौफ अंदाज में सड़क के बीचों-बीच घूमता रहा। वह कभी वाह...