शामली, मई 2 -- चौसाना में तकिया मौहल्ला सहित क्षैत्र के आधा दर्जन मुस्लिम बहुल इलाकों में बुधवार रात 9 बजे से 9.15 तक घर और दुकानों की लाइटों को बंद किया गया। लोग अपने घरो से बाहर आये और इस तरह 15 मिनट के लिए विरोध दर्ज कराया गया। एआईएमआईएम के कार्यकताओं ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लोगों से लाइट बंद कर ब्लैकआउट की अपील भी की। लोगो का कहना है कि वक्फ कानून इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ है। यह मुस्लिम समुदाय के अधिकारों और धार्मिक संपत्तियों में सरकार की दखलअंदाजी को बढ़ावा देगा। यह सिर्फ एक समुदाय का नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का मुद्दा है। सरकार जब तक कानून को वापस नहीं लेती, शांतिपूर्ण विरोध जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...