उन्नाव, दिसम्बर 16 -- सुमेरपुर। संवाददाता। किशोरी जब सुबह घर से खेत की ओर निकली। लगभग उसी वक्त 23 वर्षीय नामजद आरोपित भी अपने घर से निकला। राह में एक-दो हमउम्र के लोगों ने टोका तो बोला, तालाब मछली मारने जा रहा हूं। गांव से तालाब की दूरी महज 15 मिनट की है। पर वहां करीब 40 मिनट बाद पहुंचा था। इसी को लेकर ग्रामीणों का शक उसपर गहराया। नामजद रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। वह उस वक्त नशे में धुत था। देर शाम तक पूछताछ के लिए पुलिस उसके पूरी तरह होश में आने का इंतजार कर करती रही। ग्रामीणों की चर्चा के मुताबिक, नामजद आरोपित अमरजीत गांव के शरारतीतत्वों में शामिल है। सुबह करीब साढ़े सात बजे जब किशोरी से घर से खेत की ओर निकली, तभी अमरजीत भी अपने घर से निकला। पड़ोस के युवकों ने मजाकिया लहजे में पूछा कि सुबह-सुबह कहां जा रहे...