सुपौल, फरवरी 24 -- 15 मार्च से किसानों से गेहूं खरीद की जाएगीसुपौल, निज संवाददाता। केन्द्रीय भंडारण निगम में शुक्रवार को किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय सहरसा के अधिकारी राजेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर 15 मार्च से किसानों से गेहूं खरीद की जाएगी। इसका सरकारी समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी। किसानों को 48 घंटे के अंदर उनके बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं खरीदने के लिए यह रणनीति बनाई गई है। बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेहंू का समर्थन मूल्य डेढ़ सौ रुपये अधिक निर्धारित किया गया है। गेहूं खरीद कार्य के लिए संजीव कुमार रजक को खरीद प्रभारी एव...