अमरोहा, सितम्बर 9 -- जोया, संवाददाता। दुकानदार के बेटों के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की, जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। जिपं सदस्य और ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी ने करीब 15 महीने पुरानी इस घटना को झूठा साबित करने की कोशिश की। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से आहत दुकानदार सोमवार को घर में ही परिवार समेत आमरण अनशन पर बैठ गया। हरकत में आई पुलिस ने मामले में पांच अज्ञात हमलवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हटव्वा पट्टी से जुड़ा है। यहां संजीव कुमार का परिवार रहता है। उन्होंने गांव में ही एक किराए की दुकान ले रखी है, जिसमें वह चारपाई बुनकर बेचते हैं। 8 जून 2024 में उनका बेटा मनदीप सिंह और वीरदीप सिंह दुकान पर बैठे हुए थे। उनकी दुकान के बराबर में एक कैंटीन भी खुली हुई है। इस दौरान ...