लखीमपुरखीरी, मार्च 18 -- खीरी टाउन। रमजान के मुकद्दस महीने में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज तरावीह के दौरान कुरआन की तिलावत मुकम्मल होने का सिलसिला जारी है। अब तक नगर की पन्द्रह मस्जिदों में कुरआन की तिलावत मुकम्मल हो चुकी है। खत्म-ए-कुरआन के इस मौके पर कई मस्जिदों में नूरी महफ़िलों का आयोजन हुआ। जिसमें आलिमों व हाफिजों ने कुरआन की अजमत बयान की। दरगाह शरीफ की मस्जिद में हाफ़िज़ समीर ने क़ुरआन मुकद्दस की तिलावत मुकम्मल की। मोहल्ला सैयदवाड़ा की ग़ौसुल आज़म मस्जिद में हाफिज तारिक ने कुरआन की तिलावत की। बाजार की झंडा मस्जिद में हाफिज रेहान रज़ा व रहीम अली शाह की नूरी मस्जिद में हाफिज शाबान ने क़ुरआन की तिलावत मुकम्मल की। शाही किला की मस्जिद में हाफिज मुकीम रज़ा रहमानी और मुगली टोला की बिलाल मस्जिद में हाफिज हशमत ने क़ुरआन का पाठ पूरा किया। मखदूम पीर की मस्ज...