पलामू, अक्टूबर 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।एमआरएमसीएच मे डायलिसिस की सुविधा बेहतर गई है । प्रत्येक दिन 15 मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा है। वर्तमान में अस्पताल में मरीजों के डायलिसिस के लिए 8 मशीन उपलब्ध है। एक मरीज के डायलिसिस में करीब 4 घंटे का समय लगता है। प्राप्त मशीन के आलोक में अगर 24 मरीज भी हो तो प्रत्येक दिन उनका डायलिसिस किया जा सकता है। हालांकि डायलिसिस कराने वालों में अधिकतर पुराने मरीजों की पुनरावृत्ति होती है । वित्तीय वर्ष 2025- 26 में 23 अक्टूबर तक 3731 डायलिसिस किया गया है। अप्रैल में 456 लोग, मई में 535 लोग, जून में 580, जुलाई में 606 लोग, अगस्त में 608 लोग, सितंबर में 523 लोग और 23 अक्टूबर तक 423 लोगों का डायलिसिस किया गया । एमआरएमसीएच अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि डायलिसिस यूनिट पीपीपी मोड में संचालित होता है। यूनिट कि व्य...