सोनभद्र, मई 8 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। वन निगम की आय का महत्वपूर्ण साधन कही जाने वाली तेंदूपत्ता की तुड़ाई 15 मई से शुरू हो जाएगी। तेंदूपत्ता तुड़ाई के लिए वन निगम के 12 जनपदों के 75 कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को पिपरी स्थित डीएलएम कार्यालय परिसर में हुआ। शिविर में गोरखपुर, गोंडा, बहराइच, लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ आदि जनपदों से आए कर्मियों को डीएलएम ललिता प्रसाद ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक ने बताया कि तुड़ाई में लगे सभी कर्मचारी तेंदू पत्ते की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें जहां भी फड़ पर जाएं वहां देखें कि 50 से कम पत्तियों की गड्डी ना हो और पत्ते छोटे ना हो। गड्डियों में कच्चे पत्ते ना आए। प्रभागीय लैंगिक प्रबंधक ने कहा कि अगर मौसम साथ देगा तो इस वर्ष लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 72150 मानक बोरे का लक्ष...