मेरठ, अप्रैल 28 -- मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय और स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में 15 मई से 17 मई तक मेरठ खेल महोत्सव का आयोजन होगा। आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ मयंक अग्रवाल ने बताया मेरठ खेल महोत्सव से खेल-खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। मेरठ खेल महोत्सव में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ के साथ वालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो, टेनिस, क्रिकेट, रस्साकशी, कबड्डी, प्रतियोगिताएं होंगी। रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में आईआईएमटी विवि और स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन के बैनर तले मेरठ खेल महोत्सव की ट्रॉफी एवं टी शर्ट लॉन्चिंग सेरेमनी आयोजित की गई। आईआईएमटी विवि के प्रति कुलाधिपति और आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ के साथ वालीबॉ...