मुरादाबाद, मई 6 -- अवैध निर्माणों के खिलाफ विकास प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पाकबड़ा थाना क्षेत्र में 15 बीघा में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को एमडीए के अधिकारियों द्वारा बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। भारी फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। इसके अलावा तीन हजार वर्ग मीटर में किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। परम सिंह द्वारा गुरैठा में दस बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इसकी जानकारी होने पर एमडीए के इंजीनियर द्वारा नोटिस दिए जाने की कार्रवाई की गई थी। हनीफ के द्वारा जाटवों वाली मिलक के पास चार बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इन्हें भी नोटिस दिया गया था। इसके अलावा परमजीत सिंह द्वारा माता वाली मिलक...