उन्नाव, मई 23 -- उन्नाव, संवाददाता। 15 मई तक लक्ष्य के सापेक्ष पालिका टैक्स नहीं जमा कर पाई है। ईओ की कड़ाई के बाद भी प्रभारी टैक्स अधिकारी बकाया टैक्स लक्ष्य के मुताबिक जमा कराने में पीछे रहे। छूट का लाभ मिला फिर भी गृहस्वामी नहीं पहुँचे। ताज्जुब की बात यह है कि इसमें सैकड़ो गृहस्वामी ऐसे है, जो दशकों से पालिका के बकायेदार है या टैक्स आदायगी पांच सात वर्ष से नही कर रहे है, उन पर भी परिषद के टैक्स अधिकारी मेहरबान है। नगर पालिका क्षेत्र में 48 हजार 379 भवन पंजीकृत हैं। पालिका सर्वे कराकर भवन का कर निर्धारण किया जाता है। स्व कर की व्यवस्था 2012 में शुरू हुई थी। वहीं 2022 में कर जमा और उसकी जानकारी करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी है। एक अप्रैल से 15 मई तक गृहकर और जलकर जमा करने पर शहर वासियों को 10 फीसदी छूट का लाभ दिया गया। इसके बाद जमा करने पर ...