भागलपुर, अप्रैल 29 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के सतजोरी-तरछा मुख्य सड़क पर दामूचक के पास एक ट्रैक्टर ने करीब 15 फीट गड्डे में पलटी मार दी। जिसमें दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान बांका के रजौन थाना अंतर्गत दयालपुर गांव के आनंदी यादव के पुत्र विकास यादव (27) के रूप में की गई है। घटना रविवार की रात करीब साढ़े तीन बजे की है। सोमवार की सुबह रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने विकास यादव को गड्ढे में ट्रैक्टर के नीचे दबा देखा। इसके बाद आसपास के लोगो को सूचना दी। जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। वहीं सूचना पर गोराडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। इसके बाद ट्रैक्टर को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक कहीं से बालू खाली कर लौट रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बज...