सोनभद्र, जनवरी 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता व धर्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री रासलीला समिति की तरफ से वृंदावन की विश्व प्रसिद्ध रासलीला का मंचन नगर के रामलीला मैदान में 15 फरवरी से किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर रविवार की देर रात रामलीला मैदान के हाल में समिति के अध्यक्ष सचिन गुप्ता के अध्यक्षता में की गई। समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि रासलीला सिर्फ एक लोक नाट्य नहीं, बल्कि ब्रज संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो आध्यात्मिक अनुभूतियां कराता है और हमे पुरातन धर्म- संस्कृति से जोड़े रखता है। समिति के संयोजक राम प्रसाद यादव ने बताया कि 15 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रतिदिन शाम सात बजे से लेकर रात्रि 10:30 बजे श्री कृष्ण की रासलीलाओं का मंचन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकार...