मथुरा, नवम्बर 3 -- चुनाव को लेकर बार काउंसिल ऑफ इण्डिया ने सख्त आदेश जारी कर दिया है। 15 फरवरी से पूर्व चुनाव कराने पर बार एसोसिएशन के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। बार चुनाव को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच बार काउंसिल ऑफ इण्डिया के आदेश से संभावित प्रत्याशियों व विरोध करने वाले अधिवक्ताओं में खलबली मच गई है। बार काउंसिल आफ इण्डिया के सचिव बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के चेयरमैन, एल्डर्स कमेटी व सभी जिला एवं तहसील बार एसोसिएशन को संबोधित कर लिख गए पत्र में कहा गया है कि 15 नवम्बर 2025 से 15 फरवरी, 2026 के मध्य चुनाव नहीं कराया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में प्राप्त विभिन्न शिकायतों से ज्ञात हो रहा है कि एल्डर्स कमेटी द्वारा माडल बाइलाज के नियमों के परे जाकर मनमाने ढंग से 15 नवंबर 2025 से पूर्व चुनाव कराये जाने क...