हल्द्वानी, जनवरी 28 -- भीमताल। सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने विकास भवन परिसर में सभी वीडीओ के साथ मनरेगा योजना को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने मनरेगा योजना के निर्माण कार्यों में प्रगति नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही 15 फरवरी तक प्रगति सही नहीं मिलने पर कार्रवाई को चेताया। कहा कि मनरेगा के कामों में लापरवाही बरती जा रही है। 2022-23 के निर्माण कार्य भी शत प्रतिशत पूरे नहीं हो पाए हैं। साथ ही श्रमिकों को मनरेगा में 100 दिन का पूरा काम भी नहीं मिल पा रहा है। इससे श्रमिकों का रोजगार प्रभावित हो रहा है और प्रगति में अंतर आ रहा है। सीडीओ ने हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर के वीडीओ से निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ताकि विकास कार्यों में तेजी आ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...