गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- अमेठी। संवाददाता लगातार बदलते मौसम, घने कोहरे और बढ़ती ठंड का असर अब रेल यातायात पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। सुरक्षा कारणों से रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के संचालन में कटौती करते हुए उन्हें निर्धारित दिनों में निरस्त करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को यात्रा से पहले सतर्क रहने की जरूरत है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली को जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15 फरवरी तक प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी। वहीं वाराणसी की ओर जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (डाउन) का संचालन भी प्रभावित रहेगा और यह ट्रेन बुधवार तथा शनिवार को नहीं चलेगी। इस निर्णय से दिल्ली और वाराणसी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा देहरादून रूट पर भी ट्रेनो...