सीतामढ़ी, जून 24 -- सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। समाहरणालय के परिचर्चा भवन में सोमवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत में ही डीएम ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सुप्पी एवं सुरसंड को छोड़कर शेष सभी प्रखंडों के सामुदायिक उत्प्रेरकों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। बैठक में जिले में चल रहे केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रखंडवार समीक्षा की गई। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, टीकाकरण, कालाजार, आयुष्मान भारत, हेल्थ वेलनेस सेंटर और संस्थागत प्रसव जैसी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों क...