नई दिल्ली, फरवरी 20 -- Hazoor Multi Project: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर इस सप्ताह लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को 2% तक चढ़कर 44.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते बुधवार को इसमें 3% तक की तेजी थी और मंगलवार को यह शेयर करीबन 12% तक चढ़ गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, भारत के राष्ट्रपति के पोर्टफोलियो से इस शेयर में नई खरीदारी हुई है। राष्ट्रपति ने कंपनी के 18,15,000 शेयर खरीदे हैं। यह 0.91 प्रतिशत है। इसके अलावा विदेशी निवेशक भी इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एफआईआई ने सितंबर 2024 की तुलना में दिसंबर 2024 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 19.94 प्रतिशत कर दी।कंपनी के शेयरों के हाल स्टॉक ने केवल 2 सालों में 355 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया और 3 सालों में 1,5...