मोतिहारी, दिसम्बर 3 -- मोतिहारी। जिले के 15 पैक्स में गोदाम का निर्माण होगा। जिला स्तरीय कमेटी से इसका चयन किया गया है। गोदाम निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि का निर्धारण कर सहकारिता विभाग ने इसका प्रस्ताव पटना मुख्यालय भेज दिया है। गोदाम निर्माण पर कुल 8 करोड़ 82 लाख 30 हजार 340 रुपए खर्च होंगे। गोदाम निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि निर्धारित : गोदाम निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि निर्धारित की गई है। 1000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए 72 लाख 67 हजार 954 रुपए, 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए 34 लाख 59 हजार 500 रुपए व 200 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण पर 17 लाख 12 हजार 800 रुपए लागत आएगी। 1000 मीट्रिक टन क्षमता के दस गोदाम बनेंगे : 1000 मीट्रिक टन क्षमता के दस गोदाम बनेंगे । इसमें छौड़ादानो ब्लॉक के दरपा में 100...