जहानाबाद, सितम्बर 24 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के शाही मोहल्ला दुर्गा मंदिर के पास से 15 पुड़िया स्मैक के साथ दो कारोबारी को सदर थाना अध्यक्ष एवं सदर थाने की पुलिस पदाधिकारी के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कारोबारी में मोहम्मद खुर्शीद आलम शाही मोहल्ला एवं मंजर आलम फरिदाबाद अरवल का रहने वाला है। बरामद ड्रग्स 6 पॉइंट 50 ग्राम बरामद किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि बरामद ड्रग्स के मामले में दोनों पर केस दर्ज किया गया है एवं जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स कारोबारी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं उसके आधार पर ड्रग्स कारोबारी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ड्रग्स कारोबारी के पास से बरामद मोबा...