नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने अपने 15 पार्षदों के पार्टी से इस्तीफे के पीछे भाजपा की साजिश बताई है। आप का आरोप है कि भाजपा के पास स्थायी समिति और वार्ड समिति बनाने के लिए बहुमत नहीं है। इसलिए वह खरीद-फरोख्त का सहारा ले रही है। आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव के दौरान भी बताया था कि भाजपा हमारे पार्षदों की खरीद-फरोख्त का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षदों को 5-5 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया था। हमारे पार्षदों का आप से इस्तीफा देना भी खरीद-फरोख्त का एक रूप है। क्योंकि भाजपा के पास स्थायी समिति और वार्ड समिति बनाने के लिए सदस्यों की संख्या पूरी नहीं हो रही है। इसलिए भाजपा यह सबकुछ कर रही है...