मधेपुरा, नवम्बर 3 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भय मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर कुमारखंड, श्रीनगर, भतनी व बेलारी थाने की पुलिस ने चह्निति लोगों पर सीसीए और धारा 126 बीएन एसएस के तहत 1620 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है। बार बार अपराध करने के मामले में धारा 129 के तहत एक के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने दर्जनों लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है। कुमारखंड थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की है। इसके तहत अभी तक धारा 126 के तहत करीब 700 के खिलाफ कार्रवाई हुई है और आठ के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है। श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि थाना क्...