शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- परिवार परामर्श केंद्र पर बुधवार को 15 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। जिसमें एक दम्पत्ति को आपसी सहमति के बाद दोनों के एक साथ विदा किया गया। थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक दम्पति की शादी लगभग 8 साल पहले हुई थी। दोनों पति पत्नी मे पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया I दोनों पक्षों की आपस में वार्ता कराई गई और समझाया गया I दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है। दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से विदा किया गया।इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी उप निरीक्षक मधु यादव, महिला कांस्टेबल करूणा, मोनिका, कांस्टेबल सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...