अबुधाबी, अक्टूबर 6 -- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति अपनी 15 पत्नियों और सैकड़ों नौकरों के साथ अबुधाबी एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहा है। यह वीडियो है अफ्रीकी राजा मस्वाती तृतीय का। हालांकि उनका यह वीडियो जुलाई में पहली बार नजर आया था। लेकिन एक बार फिर से यह चर्चा में है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि किंग मस्वाती, अपने प्राइवेट जेट से उतर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने परंपरागत ढंग से कपड़े पहन रखे हैं। वहीं, शानदार कपड़े पहनी महिलाएं उनके साथ उतर रही हैं। राज की इस वायरल इस क्लिप पर लिखा है, 'स्वाजीलैंड के राजा 15 पत्नियों और 100 नौकरों के साथ अबू धाबी पहुंचे। उनके पिता, राजा सोभुज़ा द्वितीय की 125 पत्नियां थीं।' खबरों से यह भी पता चलता है कि अबू धाबी यात्रा के दौरान राजा मस्वाती तृतीय के साथ उनके 30 बच्चे...