कानपुर, अप्रैल 21 -- नोट-खबर को वेब में न दे -नगर आयुक्त की सख्ती के चलते नाला सफाई का टेंडर लेने में रुचि नहीं दिखा रहे ठेकेदार -जोन छह के आठ, जोन दो के सात नालों का टेंडर नहीं हो सके, सफाई रुकी हुई कानपुर। प्रमुख संवाददाता नगर निगम के 20 अप्रैल से नाला सफाई की कवायद को ठेकेदार पलीता लगा रहे हैं। नगर आयुक्त की सख्ती के चलते 15 नालों की सफाई के लिए ठेकेदार आई नहीं रहे हैं। इसलिए जोन दो और छह के 15 नालों के टेंडर चौथी बार निकाले जाएंगे। तीन बार टेंडर में इन नालों में एक भी ठेकेदार नहीं आया। नगर निगम का अभियंत्रण विभाग शहर में 236 नालों की सफाई हर साल कराता है। साढ़े सात करोड़ की लागत से इन नालों की सफाई के लिए टेंडर तीन बार निकाले जा चुके हैं। इसके बावजूद 15 नालों के टेंडर में कोई ठेकेदार रुचि नहीं ले रहा है। इसमें मसवानपुर के अंतर्गत सूर्...