सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- सुलतानपुर, संवाददाता। आप' की 'रोजगार दो - सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा 15 नवंबर को कूरेभार बाजार पहुंचेगी। इसके लिए पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे के नेतृत्व में कूरेभार बाजार में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। यह जनसंपर्क 'रोजगार दो - सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा के संबंध में लोगों को आमंत्रित करने के लिए किया गया, जो प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में 12 नवंबर से 24 नवंबर तक सरयू से संगम तक आयोजित की जा रही है। पदयात्रा 15 नवंबर को सुबह 10 बजे कूरेभार बाजार में पहुंचेगी। इस जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र एडवोकेट, बृजेश सिंह, अख्तर राइन, बृजेश प्रजापति, दिलीप यादव, राकेश सिंह, रौनक सिंह, और पुष्पेंद्र सिंह समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी...