बलिया, सितम्बर 8 -- बलिया। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को नियुक्तिपत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने एक बिहार व जनपद के 14 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र प्रदान किया। यह सभी अभ्यर्थी अधीनस्थ लोक सेवा आयोग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित किए गये हैं। समारोह का शुभारंभ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश के सभी जिलों में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। जिले में अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, अजय कुमार, अजीत कुमार मिश्र, चंदन कुमार यादव, दीपक कुमार सिंह, दिव्यांशा सिंह, ज्ञान प्रकाश यादव, नवनीत कुमार मिश्र, पवन कुमार, राहुल कुमार, शशिकांत दूबे, विनीता तिवारी, विश्राम प्रसाद और बिहार के सौरभ कुमार शामिल हैं। जिलाध्यक्ष ने सभी अभ्यर्थियो...