औरैया, नवम्बर 12 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विभागीय कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने 50 प्रतिशत अथवा उससे कम संतुष्टि प्रतिशत वाले अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे 15 नवम्बर 2025 तक प्रगति में सुधार करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। डीएम ने कहा कि कम प्रतिशत वाले अधिकारी अब सुधार करें, अन्यथा कार्रवाई तय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं व जनसुनवाई से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ किया जाए ताकि जनता को वास्तविक रूप से राहत मिले। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों को स्वयं देखें और संबंधित अधिकारी कर्मचारी ...