प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज। श्रम विभाग में 1.87 करोड़ से अधिक निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं, जिसमें से लगभग 13.83 लाख निर्माण श्रमिकों ने ही नवीनीकरण कराया है। लगभग 42 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों ने चार साल या इससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं काया गया है। श्रम विभाग के अफसरों का कहना है कि नवीनीकरण की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी गई है। ऐसे सभी निर्माण श्रमिक जिन्होंने चार साल या इससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया है तो वे 15 नवंबर तक अपना पंजीकरण नजदीकी जन सेवा केंद्र पर करा लें। वार्षिक शुल्क 20 रुपये है। ऐसा न करने वालों को निष्क्रिय सूची में डाल दिया जाएगा। उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...