औरैया, नवम्बर 13 -- अजीतमल, संवाददाता। विकास खंड अजीतमल के परिषदीय विद्यालयों की एक दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आगामी 15 नवंबर को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन श्री जनता इंटर कॉलेज स्थित स्टेडियम में किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसमें विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...