दुमका, नवम्बर 13 -- दुमका झारखंड राज्य की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत 15 नवंबर 2025 को कन्वेंशन सेंटर, दुमका में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर झारखंड की ऐतिहासिक यात्रा, संस्कृति, परंपरा और विकास के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राज्य की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और सशक्त झारखंड की दिशा में हो रहे प्रयासों की झलक प्रस्तुत की जाएगी। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस गौरवशाली अवसर पर शामिल होकर राज्य की प्रगति, एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव मनाएँ। अनंत संभावनाओं की ओर झारखंड के बढ़ते कदम।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...