लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के 15 नगरों में ई-बसों के सुचारू संचालन के लिए अवसर आधारित दो-दो चार्जिंग स्टेशन की स्थापना शीघ्र की जाएगी। जिसके लिए नगर निगम जल्द जमीन उपलब्ध कराएगा। 15 नगर निगमों में नगरीय परिवहन सेवा की समीक्षा शुक्रवार को की गई। वहीं इन 15 नगर निगमों में परिवहन बस सेवा के लिए मॉडल बस स्टॉप भी बनाए जाएंगे। परिवहन निगम निदेशालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में मॉडल बस स्टॉप बनाने के लिए हर नगर निगम में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में संयुक्त समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। नगर बस सेवा केवल नगरीय सीमा क्षेत्र में ही चलाई जाए। वहीं हर 15 मिनट में लोगों को बस मिले इसके लिए समय-सारिणी तैयार की जाए। प्रत्येक रूट पर बसों की कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिन 15 नगर निगमों में ई बस का संचालन हो रहा है, वहां ड...