मऊ, सितम्बर 16 -- मुहम्मदाबाद गोहना। पुलिस अधीक्षक इलमारन के निर्देश के क्रम में रविवार की देर शाम पुलिस उपाधीक्षक शीतल प्रसाद पांडे के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की चेकिंग हुई। कोतवाल कमलकांत वर्मा के निर्देशन में हुई विशेष वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने बिना हेलमेट और बिना कागजात के पाए जाने पर 15 दो पहिया वाहनों का ई-चालान किया। चेकिंग के दौरान कोतवाल ने वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर और जरुरी कागजात साथ लेकर चलने की हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...