प्रयागराज, नवम्बर 28 -- माघ मेला करीब है और शहर के कई मार्गों की स्ट्रीट लाइटें अभी बुझी हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार में सभी विभागों के साथ बैठक कर स्ट्रीट लाइटों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर इसे दुरुस्तत कराएं। जिससे समस्या न हो। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 15 दिसम्बर से 15 फरवरी तक रोस्टर को इस प्रकार बनाने के निर्देश दिए जिससे रात के वक्त लाइट न जाए। उन्होंने एयरपोर्ट रोड पर विद्युत की आपूर्ति को ग्रामीण के बजाए नगरीय फीडर से करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़कों पर साइनेज लगवाने के लिए कहा। हंडिया से कानपुर मार्ग पर साइनेज बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा, मेलाधिकारी व...