कटिहार, दिसम्बर 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। परीक्षा को लेकर कटिहार में शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक द्वारा तिथि और संपूर्ण एसओपी जारी कर पठन-पाठन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश भेजे गए हैं। जारी पत्र के अनुसार इस बार कक्षा एक से आठ तक परीक्षा में जिले में पांच लाख से अधिक बच्चों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पाली: दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक, कक्षा एक और दो के बच्चों का मूल्यांकन पूर्णत मौखिक होगा, जबकि कक्षा 3 से 8 तक विषयवार निर्धारित प्रश्नपत्रों के अनु...