प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता माघ मेला शुरू होने में दो महीने से कम का वक्त बचा है और अब तक तमाम काम अधूरे हैं। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को अफसरों के साथ बैठक कर सभी काम 15 दिसंबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि कोई भी काम छूटना नहीं चाहिए। जो टेंडर अब तक बचे हैं, उसे पूरा कराएं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पीडब्लूडी, विद्युत, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल निगम तथा मेला प्राधिकरण के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मेला प्राधिकरण को जमीन के समतलीकरण के कार्य को प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए। बैठक में मेलाधिकारी व पीडीए वीसी ऋषिराज, एसडीएम मेला विवेक शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...