बागेश्वर, दिसम्बर 1 -- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रभा गड़िया की अध्यक्षता तथा सह प्रभारी बसंत बल्लभ जोशी की उपस्थिति में संगठनात्मक बैठक हुई। इसमें सभी 11 मंडलों के मंडल अध्यक्षों के साथ जिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी मंडल प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय पर मंडलों की बैठकें आयोजित करें तथा पार्टी के सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करें। साथ ही यह भी कहा कि 15 तारीख तक प्रत्येक मंडल में सभी बूथों का गठन हर हाल में पूरा कर लें। मंडलस्तरीय बैठकों में मंडल की टीम, जिले की टीम, मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा शक्ति केंद्र संयोजकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजय परिहार, घनश्याम जोशी, जिला उपाध्यक्ष जयंती कांडपाल, मनोहर राम, भगवान भंडारी,...