प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- जिले में नया सर्किल रेट 15 दिसंबर से लागू होने की उम्मीद है। नए सर्किल रेट को लेकर तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है। कुछ उप निबंधक इस वक्त प्रशिक्षण पर गए हैं, अब उनके वापस आने का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 12 दिसंबर को सभी उप निबंधक आ जाएंगे। इस बीच कागजी कार्यवाही पूरी कराई जा रही है। 12 से 14 दिसंबर के बीच पोर्टल पर सर्किल रेट को अपलोड कर दिया जाएगा। जिससे 15 दिसंबर से इसे लागू किया जा सके। तैयारियों को पूरा करने के लिए इस वक्त अधिकारी संघ का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश के तमाम जिलों में अगस्त महीने में ही नया सर्किल रेट लागू हो चुका है। वाराणसी और प्रयागराज सहित कुछ ही जिले ऐसे हैं, जहां इसे लागू नहीं किया जा सका था। प्रयागराज में चार साल से नया सर्किल रेट लागू नहीं हुआ है। इस बार भी...