प्रयागराज, जुलाई 26 -- एसआरएन अस्पताल मार्ग पर स्थित बचपन डे केयर सेंटर में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। कॉल्विन अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. राकेश पासवान और टीम ने मानिसक रूप से 15 दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और उचित परार्मश दिया। सेंटर समन्वयक चंद्र भान द्विवेदी ने बताया कि श्रवण दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग और बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की हर माह जांच की जाएगी। इस मौके पर प्रीति सिंह, दिलीप पांडेय, सविता जायसवाल, संजू कुशवाहा, महेश मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट मानसी शुक्ला मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...