एटा, सितम्बर 15 -- ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की सेवा की थीम पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा में सफाई कर्मियों समेत ग्राम प्रधान सचिव एवं ग्रामवासियों का योगदान लिया जाएगा। स्वच्छता के प्रति अच्छा प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों के संबंधित सफाई कर्मियों के साथ कार्य में योगदान देने वाले अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को एसडीएम/डीपीआरओ श्वेता सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुसार जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों में 17 सितंबर से एक अक्तूबर तक लगातार 15 दिन स्वच्छता ही सेवा की थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। इसके तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम दो स्थानों को चिन्हित कर वहां विशेष रूप से सफाई कार्य कराया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायतों को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए ग्राम प्रधान, सचिव,...