जामताड़ा, जून 8 -- 15 दिवसीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर संपन्न,55 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड वॉलीबॉल संघ एवं जामताड़ा जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शहर के कायस्थपाड़ा मोहल्ला स्थित सेंट एंथोनी स्कूल के मेजर ध्यानचंद ग्राउंड में 15 दिवसीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले भर से कुल 55 खिलाड़ी शामिल हुए थे। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ डीडी भंडारी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जिले के उभरते खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित करना था। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों के लिए ऐसा शिविर आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व के गुण विकसित करने का अवसर है। यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन के लिए तैयारी है। इस शिविर में ज...