अररिया, जनवरी 17 -- बथनाहा, एक संवाददाता 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कार्यक्षेत्र स्थित वाइब्रेंट गांव पोखरिया में 15 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कमांडेंट शाश्वत कुमार (भा.पु.से.) ने की। 49 एमएचए सीएपी (ओटीएनई) मद वर्ष 2025-26 के तहत 'डी' समवाय कुशमाहा अंतर्गत यह प्रशिक्षण 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक चला, जिसमें कुल 40 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। समापन अवसर पर कमांडेंट ने प्रशिक्षण की जानकारी ली और सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर कोर्स का समापन किया। प्रशिक्षुओं ने एसएसबी के प्रति आभार जताते हुए भविष्य में ऐसे और प्रशिक्षण तथा खेल केंद्र खोलने की मांग रखी। कार्यक्रम में उप-कमांडेंट मदन मोहन भट्ट, निरीक्षक सामान्य रामलाल राणा, सहायक कमांडेंट, 'ई' समवाय...