किशनगंज, फरवरी 17 -- पोठिया, निज संवाददाता। मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग द्वारा डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी में उर्वरक विक्रेताओं के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन पर 15 दिवसीय स्व-वित्तपोषित आवासीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के तीसरे बैच की शुरुआत रविवार से की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बतौर डॉ. के. सत्यनारायण, एसोसिएट डीन सह प्रिंसिपल, डीकेएसी किशनगंज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. जे.पी. सिंह नोडल ऑफिसर, एचआरसी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। प्राचार्य श्री सिंह ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि उर्वरक कृषि में एक महत्वपूर्ण कृषि इनपुट है और इसका विपणन मुख्य रूप से डीलरों के माध्यम से किया जाता है। इसलिए इस पाठ्यक्रम से उर्वरक विक्रेताओं की पेशेवर योग्यता में वृद्धि होगी, ...