जौनपुर, नवम्बर 4 -- गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के नयनसंड स्थित डा. शकुन्तला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में सोमवार से 15 दिवसीय ट्रांजिशनल करिकुलम बीएएमएस के दूसरे नये बैच का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की चेयरमैन डा. शकुंतला यादव और संस्थापक पूर्व सीएमओ डा. रामअवध यादव ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। डा. शकुंतला यादव ने आयुर्वेद विद्या को जीवन का विज्ञान बतलाते हुए छात्रों को उसके गूढ़तम ज्ञान से अवगत कराया। डा. रामअवध यादव ने छात्रों को आयुर्वेद की विशेषता को उल्लेखित करते हुए कड़ी मेहनत एवं पक्के इरादे के साथ आयुर्वेद का ज्ञान अर्जित कर इस प्राचीनतम चिकित्सकीय विधा को प्रचलित करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. बीना त्रिपाठी, डा. अनिल त्रिपाठी, डा. शैलेश्वरी यादव, डा. गौर...