जामताड़ा, जनवरी 14 -- 15 दिवसीय ऐतिहासिक करमदहा मेला आज से, तैयारियां पूरी नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में लगने वाला 15 दिवसीय ऐतिहासिक करमदहा मेला बुधवार को पूर्ण रूप से सज-धज कर तैयार हो गया है। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 15 जनवरी 2026 से करमदहा मेला का शुभारंभ होगा। इसे लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विदित हो कि 15 दिनों तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले की तैयारियों को लेकर दुकानदार एक माह पूर्व, दिसंबर से ही करमदहा पहुंचने लगते हैं। दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों को सजाने-संवारने और आवश्यक व्यवस्थाएं करने का कार्य मकर संक्रांति की पूर्व संध्या तक पूरा कर लिया जाता है। कैसे हुआ मेले का आयोजन: इतिहास के अनुसार, अंग्रेजी शासन काल से पूर्व करीब साढ़े 500 वर्ष पहले घांट...