अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़ । अलीगढ़ यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं एसीएन हॉस्पिटल में राज्य सरकार द्वारा सत्र 2025-26 के प्रवेशित छात्र-छात्राओं का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित की गई। भारत सरकार के आयुष विभाग के निर्देशन में यह प्रोग्राम 15 दिन तक चलेगा। मुख्य अतिथि प्राचार्य अजमल खां तिब्बिया कॉलेज के प्रोफेसर बीडी खान रहे। उन्होंने भारत सरकार द्वारा आयुष पेथी को बढ़ावा देने हेतु चलाये जा रहे छात्र, छात्राओं से आग्रह किया कि सरकार की मंशा है कि आयुष को अधिक से अधिक बढावा दिया जाए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की। प्रो. राम आशीष कुमार, चेयरमैन एवं प्रेसीडेंट डॉ. जीशान चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट फैज़ान चौधरी, डायरेक्टर डॉ. शकील अहमद, प्रो. अहमद नदीम खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...