मऊ, जनवरी 4 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित रामघाट पर 15 दिवसीय अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ हो गया है। इसमें दूर-दराज से श्रद्धालुओं आकर मत्था टेक रहे हैं। 15 दिवसीय इस हरि नाम संकीर्तन खड़े होकर परिक्रमा करते हुए किया जा रहा है। हनुमान मंदिर के पुजारी बबलू पांडेय, श्याम बाबा सहित नगर के लोग व्यवस्था में लगे हुए है। इसमें क्षेत्र की कीर्तन मंडली प्रतिदिन दिन और रात कार्यक्रम में भाग ले रही है। दोहरीघाट कस्बा के सरयू नदी तट रामघाट स्थित हनुमान मंदिर विगत 46 वर्षों से निरंतर 'हरे राम-हरे कृष्ण' नाम कीर्तन आयोजित की जा रही है, जो क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केंद्र है।इस अखंड कीर्तन की विशेषता यह है कि श्रद्धालु खड़े होकर मंडप की परिक्रमा करते हुए भक्ति भाव से कीर्तन करते हैं। लगातार गूंजते 'हरे राम हरे कृष्ण' महामंत्र से पूरा क्षेत...