मथुरा, जुलाई 17 -- मथुरा। चौक सर्राफा व्यवसाय समिति के सदस्य भोलानाथ सराफ 15 दिन से लापता हैं। उनकी कोई खोज खबर नहीं है। पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से न लेने पर गुस्साये व्यापारी गुरुवार को एसएसपी श्लोक कुमार से मिले और व्यापारी का पता लगाने की मांग की। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में सर्राफा व्यवसायी व लापता व्यापारी के परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से मिले व लापता व्यापारी की तुरंत बरामद की मांग रखी। लोगों की बात सुनकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 दिन से लापता व्यापारी के संदर्भ में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने तत्काल अपने अधीनस्थों को फटकार लगाते हुए परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में प्रभावी कार्रवाई करेंगे। एसएसपी ने उसी समय व्यापारी क...